Course Overview : 3 माह का यह कोर्स NIELIT (Delhi) की तरफ से विशेष रूप से उन छात्रों के लिए करना महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य हो जाता है जो विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है। इसमे छात्रों को कंप्यूटर के बेसिक्स से आरभ करते हुए MS Word, Ms Excel, Ms PowerPoint जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है साथ ही NIELIT द्वारा बनाये गए Syllabus के अनुसार ही छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है ।
For Every Government Jobs CCC Course Must Require